Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 26 जनवरी 2021 – उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर 72 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार दिनांक 26/01/2021 को मंडल कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक महोदया श्रीमती मंजूषा जैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट व गाइड तथा प्रादेशिक सेना के परेड का निरीक्षण किया गया। श्रीमती जैन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे का गणतंत्रता दिवस संदेश पढ़ा गया। स्काउट व गाइड के द्वारा एक देश भक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर मंडल के अधिकारी , उनके परिवार जन, ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी तथा कर्मचारी सम्मिलित हुए।
पत्रिका जगत Positive Journalism