Editor- Dinesh Bhardwaj
जयपुर 30 जनवरी 2021 – हथरोई स्थित ज़ेवियर कॉलेज के पूर्व छात्रों का संगठन ज़ेवियर एलुमनाई द्वारा वर्ष 2021 के इलेक्शन का शनिवार को आयोजन किया गया। इस दौरान सभी कमिटी मेंबर्स ने चुनाव में भाग लेकर एलुमनाई वर्किंग कमिटी का चुनाव किया। जिसमें 7 एग्जीक्यूटिव मेंबर्स चुनाव जीतते हुए विभिन्न पदों पर कार्यरत किए गए। इनमें अध्यक्ष अपर्णा जोशी, उपाध्यक्ष आमिर खान, महासचिव निकिता बत्रा, संयुक्त सचिव कपिल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष पायल गोयल नियुक्त किए गए।
कार्यक्रम के दौरान ज़ेवियर एलुमनाई के डायरेक्टर एफआर रेक्स एंजलो और ज़ेवियर कॉलेज, नेवटा के प्रिंसिपल एफआर ऑगस्टिन पेरुमालिल आयोजन में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वर्ष 2013 से 2020 के बैच तक के सभी एलुमनाई मेंबर्स ने हिस्सा लिया। जिस दौरान सभी मेंबर्स ने एग्जीक्यूटिव टीम का चुनाव द्वारा चयन करने के साथ ही मीट एंड ग्रीट का आनंद लिया।
पत्रिका जगत Positive Journalism