Editor-Sohan Lal
जयपुर 04 फरवरी 2021 – बांदीकुई के लोकप्रिय विधायक आदरणीय जीआर खटाना जी ने 5 फरवरी को पायलट स्टेडियम दौसा में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर अपने आवास पर कार्यकर्ताओ की बैठक ली व पिछले कुछ दिनों से चल रही महासभा की तैयारियों का समिक्षा की व उचित दिशा निर्देश दिए ।
विधायक खटाना जी ने कहा कि बांदीकुई से एक हजार टेक्टरों का लक्ष्य रखा है व विधानसभा क्षेत्र से क़रीब बीस हज़ार लोग महापंचायत में हिस्सा लेंगे
जिसमे सभी ग्राम पंचायतों व शहर में लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचने के लिये टारगेट दिया गया पायलट स्टेडियम में होने वाली महापंचायत को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जी सहित अन्य नेता सम्बोधित करेंगे।
व महापंचायत में किसान मजदूर व्यापारी टेक्टरों से पहुचंगे।
वही कार्यकर्ताओ ने तीनों पंचायत समितियो में अलग अलग टीम बनाकर दर्जनों गांवों का दौरा किया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अशोक काठ नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश शर्मा पूर्व प्रधान प्रेम देवी मीना आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बैंसला रूपसिंह पीलवाल सोहन लाल मीना राजाराम एडवोकेट सुबोध पण्डित पीयूष झालानी देशराज फौजी माही गुर्जर सोनू मुश्ताक हरिमोहन माल बबलू तिवाड़ी गिरीश शर्मा विश्राम प्रजापत सुखदेव दायमा भवानी चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे। वही तीनो पंचायत समितियो के दर्जनों गांवों में इन कार्यकर्ताओ ने किया जनसंपर्क व गाँव का दौरा कर किसानों को महापंचायत में आने का निमंत्रण दिया इस अवसर पर जयसिंह बैरवा हरिमोहन माल डा हरिसिंह पीलवाल , विजयसिह मोराडी ,रामसिंह महाना ,हरिमोहन पुन्दरपाडा रामधन छावडी,प्रभुदयाल महाणा,भगवानसहाय खोण्ड विश्राम नूरपुर व रतन पटेल सहित अन्य लोगो ने किया जनसंपर्क।
पत्रिका जगत Positive Journalism