Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 5 फरवरी 2021 – , इंडिया – इंग्लैंड टीमों के मध्य भारत में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई आल इंडिया सीनियर चयन कमेटी ने राजस्थान के राहुल चाहर का चयन किया। पूर्व में बीसीसीआई सीनियर चयन कमेटी ने राजस्थान के राहुल चाहर को टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्टैंड बाय खिलाडी चुना था।
वैभव गहलोत , अध्यक्ष , राजस्थान क्रिकेट संघ ने राहुल चाहर के भारतीय टेस्ट टीम में चयन पर राहुल चाहर , उनके परिजनों व समस्त राजस्थान को बधाई दी व कहा की राहुल के भारतीय टेस्ट टीम में चयन से राजस्थान के युवा खिलाडियों में अत्यधिक जोश व नई ऊर्जा का संचार होगा व राज्य में खेल का विकास व विस्तार होगा।
आमीन पठान , उपाध्यक्ष , आरसीए ने राहुल चाहर के भारतीय टेस्ट टीम में चयन पर राहुल व समस्त खेल जगत को बधाई दी।
महेंद्र शर्मा , सचिव , आरसीए ने राहुल चाहर के भारतीय टीम में चयन को आरसीए के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया व राहुल चाहर सहित सभी खिलाडियों व क्रिकेट प्रेमियों को बधाई दी।
आरसीए कोषाध्यक्ष कृष्ण निमावत , संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर , कार्यकारिणी सदस्य देवाराम चौधरी सहित समस्त राजस्थान क्रिकेट संघ सदस्यों ने राहुल चाहर के भारतीय टेस्ट टीम में चयन पर ख़ुशी जाहिर की व राजस्थान के खेल प्रेमियों को बधाई दी।
पत्रिका जगत Positive Journalism