Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 18 फरवरी 2021 – राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राज्यव्यापी आह्वान पर जयपुर नर्सेज जिलाध्यक्ष अनेश सैनी के नेतृत्व में सलग्न मेडिकल कॉलेज चिकित्सालयों में कार्यरत नर्सेज के संयोजक प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम नर्सेज की लम्बित 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपते हुए बजट 2021 मे समाधान की मांग की गयी।
जिसमें कोरोना हार्ड ड्यूटी इंसेंटिव का भुगतान, पदनाम परिवर्तन, ड्रेस कोड परिवर्तन, प्राथमिक उपचार, समयबद्ध पदोन्नति, नवीन पेंशन योजना बंद करने ,ठेका पद्धति से नर्सेज की भर्ती को प्रतिबंधित करने, संविदा कर्मियों के लिए नियमितिकरण की नीति, वेतन भत्तों की विसंगति इत्यादि मांगे शामिल हैं का ज्ञापन सौंपा साथ ही अवगत कराया कि यदि बजट में नर्सेज की उपेक्षा हुई तो राज्य व्यापी निर्णय के अनुसार 5 मार्च को जयपुर में धरना प्रदर्शन के साथ राज्यव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन शुरू किया जायेगा।
प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डाॅ सुधीर भंडारी ने प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के समक्ष स्ट्रॉन्ग अनुशंसा कर समस्याओ का समाधान करवाने का पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव शिवराम यादव, अनिल सैनी, रणजीत बिजारनिया, राकेश सैनी, राजेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा राम सिंह यादव, गोविंद शर्मा भूदेव धाकड़, राजेंद्र राणा इत्यादि पदाधिकारी सम्मिलित रहे
पत्रिका जगत Positive Journalism