Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 14 मार्च 2021 – तो फिर चलो, तैयार हो जाओ ज़ोरदार हंगामे के लिए क्योंकी अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने आज ‘तूफ़ान’ आगामी समर ब्लॉकबस्टर जो की एक हिंदी स्पोर्ट्स ड्रामा भी है – के टीज़र का अनावरण किया है | 21 मई, 2021 को 240 देशों और क्षेत्रों में केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही इसका प्रीमियर सीधा प्रसारित होगा। ‘तूफ़ान’ का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है और इसे प्रस्तुत किया गया है,
अमेज़न प्राइम वीडियो, एक्सेल एंटरटेनमेंट और ROMP पिक्चर्स के सहयोग से। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में ऐसी यात्रा की कहानी है, जिसमे फरहान अख्तर एक डोंगरी का गुंडा हैं जो राष्ट्रीय मुक्केबाज बनने के सपने के साथ निकलता है| इसमें उनका साथ दिया है मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल ने | राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के टीज़र में तुफ़ान के दुनिया की एक झलक दिखाता है, जिसमे फ़रहान अख्तर जबरदस्त पंच मारते हुए दिख रहे है और दर्शकों को ‘और मारो’ ‘और मारो’ कहने के लिए मजबूर कर देते है | पावर-पैक टीज़र में केवल हलकी सी झलक है, अंदर और क्या छुपा है यह देखना दर्शकों के लिए बहुत ही रोमांचक होगा|
पत्रिका जगत Positive Journalism