Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 15 मार्च 2021 – भारत के स्वतंत्रता संग्राम के 75 वर्ष का समारोह ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उद्घाटन के अवसर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय की सांस्कृतिक समिति ने 12 मार्च, 2021 को एक त्रिभाषी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस पर संकायों के छात्रों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
निबंध का विषय “भारत का स्वतंत्रता संग्राम” था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, प्रोफेसर मेहताब आलम ने गूगल मीट पर किया। प्रोफेसर मेहताब आलम ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस तरह के आयोजनों में छात्र की भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। विषय की घोषणा मौके पर ही की गई और प्रतिभागियों को निबंध लिखने और उनकी प्रविष्टियाँ अपलोड करने के लिए एक घंटे का समय दिया गया। यह आयोजन बहुत सफल रहा और लगभग 250 प्रतिभागियों ने तीन भाषाओं में अपनी प्रविष्टियां प्रस्तुत कीं। प्रविष्टियों का मूल्यांकन संबंधित भाषाओं के विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा और प्रत्येक भाषा में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन साहित्यिक क्लब की संयोजक डॉ. असमत जहाँ द्वारा किया गया।
यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के 75 वर्ष के जश्न को मनाने का पहला कार्यक्रम था। सांस्कृतिक समिति की ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रमों की श्रृंखला मनाए जाने की योजना है जोकि अगस्त 2022 तक जारी रहेगी।
पत्रिका जगत Positive Journalism