एडिटर – दिनेश भारद्वाज

जयपुर । सर्दी के मौसम में हर घर हर व्यक्ति की सभी आवश्यक जरूरत के समान लगभग एक जैसे होते है क्वालिटी अलग अलग हो सकती है। बजाज नगर खादी परिसर औऱ रामलीला मैदान में खादी ग्रामोद्योग की तरफ से मेले का आयोजन सुरु हुए अभी लगभग 1 महीना से अधिक हो चुका है। यहाँ ड्राई फ्रूट्स, सर्दी के हर प्रकार के कपड़े, मसाले औऱ खाने पीने का सामान उपलब्ध है जिनकी अलग अलग स्टॉल लगी हुई है। खादी के सभी प्रकार के कपड़े खादी ग्रामोद्योग की औऱ से जारी उचित दर पर मिल रहे है। सर्दी का विशेष सेवन योग्य खाने के समान भी यहाँ आसानी से मिल रहे हैं। जिनमे प्रमुख रूप से गजक, तिल्ल कुट्टा, तिल के लड्डू, तिल पपड़ी औऱ घाणी से निकला तिल्ली औऱ नारियल का तेल भी खरीदने में लोगो की रुचि अधिक है। चित्तौड़ कपासन से आकर स्टॉल लगाने वालों से यहाँ गुड के बने तिल कुट्टा औऱ घाणी से निकले तिल्ली का औऱ नारियल का तेल लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। यह खादी मेला मकर संक्रांति के एक दिन पहले तक हर साल आयोजित किया जाता है मगर इस बार ये कोरोना के कारण पिछले साल नही लग पाया था। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का असर मेले पर भी नज़र आ रहा है। स्टॉल मालिको को लग रहा है कि इस बार उनकी मज़दूरी औऱ बिजली का खर्चा औऱ स्टाल का दिया गया किराया भी निकलना मुश्किल लग रहा है
पत्रिका जगत Positive Journalism