Editor- Manish Mathur
जयपुर, 09 मई 2022: मदर्स डे के अवसर पर शिल्पी फ़ाउंडेशन की और से साँसों की सरगम है माँ सम्मान समारोह आयोजित किया गया . रविवार को राजापार्क के पिंक हैशटेग कैफ़े में आयोजित हुए इस प्रोग्राम में शहर की उन 21 माँओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अकेले अपने दम पर अपने बच्चों को पाला और एक मुक़ाम दिलाया . साथ ही उनकी सफलताओं की कहानियाँ भी लोगों के बताई गयी । सिंगल माओ में एडवोकेट अनिता , रंजना व्यास, स्नेहा पटेल , किरण दवे, लता देवनानी, डॉक्टर मुक्तिका , नीलम खत्री, गीतिका हाडा, मीनाक्षी चौधरी समेत महिलाओं को सम्मान दिया गया. शिल्पी फ़ाउंडेशन की निर्देशक शिल्पी अग्रवाल ने बताया की हमारे फ़ाउंडेशन के 8 साल पूरे होने के अवसर पर मदर्स डे सम्मान आयोजित किया गया . इस मौक़े पर
मुख्य अतिथि समाजसेवी विमला कुमावत जी, विशिष्ट अतिथि रिजवान ऐजाजी, समाजसेवी पवन गोयल जी संरक्षक निधि गोयल, नगर निगम पार्षद मनोज मुद्गल जी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा, प्रिंस रूबी, वसुधा जन विकास अध्यक्ष मोना शर्मा, सांस्कृतिक मंत्री गायत्री स्वामी, शांति भटनागर, डा शालिनी माथुर उपस्तिथ रही ।
पत्रिका जगत Positive Journalism