03 अक्टूबर,2022: भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने आज देश की राजधानी में इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस 2022 के दौरान लाईव 5 जी नेटवर्क को स्विच ऑन कर दिया। वी के 5 जी लाईव नेटवर्क पर पहली कॉल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की, जिन्होंने द्वारका में निर्माणाधीन दिल्ली मेट्रो टनल के इमर्सिव टूर के लिए वी 5 जी डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया। यह कॉल दिल्ली के माननीय लेफ्निन्ट गवर्नर श्री विनय सक्सेना ने ली, जिन्होंने साईट पर एक मजदूर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की बातचीत करवाई।
हाई-स्पीड अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5 जी नेटवर्क का उपयोग करते हुए वी ने माननीय प्रधानमंत्री जी को दिखाया कि किस तरह 5 जी टेक्नोलॉजी का उपयोग देश में महत्वपूर्ण कन्स्ट्रक्शन साईट्स जैसे टनल, अंडरग्राउण्ड साइट, खानों आदि में मजदूरों की सुरक्षा एवं निगरानी बढ़ाने में किया जा सकता है।
वी 5 जी पर निर्मित दिल्ली मेट्रो टनल साईट के 3 डी डिजिटल ट्विन के साथ, माननीय प्रधानमंत्री जी रियल टाईम में साईट, कामकाज की स्थितियों को देख रहे थे तथा साईट पर काम करने वाले मज़दूरों के कल्याण का जायज़ा ले रहे थे।
आईएमसी में माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिरला भी मौजूद थे, जिनके समक्ष यह डेमोन्स्ट्रेशन दिया गया।
इस अवसर पर आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिरला ने कहा, ‘‘हम माननीय प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण डिजिटल इंडिया से प्रेरित हैं और भारत को डिजिटल दौर में ग्लोबल सुपरपावर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 5 जी के दौर में वी का यह पहला कदम नई पीढ़ी की तकनीक में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धि है। वी अपनी बेहतरीन आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं सेवाओं के साथ 1.3 बिलियन भारतीयों को विकास के व्यक्तिगत एवं सामुहिक पथ पर तेज़ी से अग्रसर करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
भारतीय दूरसंचार उद्योग में अग्रणी प्लेयर होने के नाते, वी ने टेक्नोलॉजी कंपनियों एवं डोमेन लीडर्स के साथ सा%
पत्रिका जगत Positive Journalism