Editor- Manish Mathur
जयपुर, 15 अक्टूबर: गुलाबी नगरी 30 देशों के रंग में रंगी नज़र आएगी. क्योंकि संकृति की इस धरती पर विदेशी रंगों को लिए कई देशों की सेलिब्रिटी एक रैम्प पर होगी और टाइटल जीतने के साथ भारत की संस्कृति और परंपरा को दुनिया भर में पहुंचाएगी.
नजारा होगा शनिवार को सीकर रोड स्थित मिरेकल रिजॉर्ट में रूबरू ग्रुप की ओर से होने वाले मिस सुपर माडल वर्ल्ड वाइड 2022 का, जिसमें करीब 30 देश रसिया मेक्सिको कजाकिस्तान ब्राजील न्यूजीलैंड श्रीलंका फिलीपींस टर्की म्यांमार आदि की सुपर सेलिब्रिटी मॉडल्स रैंप वॉक करेंगी और फैशन की बानगी दिखेंगी. इस मौके पर इंटरनेशनल फैशन और स्टाइल जयपुर में देखने को मिलेगा. प्रियंकाज इवेंट की डायरेक्टर प्रियंका नितिन दुबे ने बताया, कल्चरल एक्सचेंज करना भी एक मोटिव है.
वहां तीन चरणों में कंपटीशन होंगे, जिसमें इंटरनेशनल फैशन डिजाइन और कल्चर के साथ-साथ इंडिया के पारंपरिक ड्रेसेस भी देखने को मिलेंगे.
पत्रिका जगत Positive Journalism