बैंक ऑफ इंडिया (भारत सरकार का उपक्रम) ने आज ‘स्टार सुपर ट्रिपल सेवन फिक्स्ड डिपॉजिट’ योजना की घोषणा की है। यह सीमित समय की पेशकश है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, नई शुरू की गई सावधि जमा योजना के तहत 777 दिनों के लिए जमा राशि पर जमाकर्ता 7.25 फीसदी ब्याज हासिल कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक 7.75 फीसदी तक की ब्याज दर अर्जित कर सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या आरबीआई बॉण्ड जैसे अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में, बैंक ऑफ इंडिया की 777-दिवसीय एफडी योजना सबसे आकर्षक और एक स्मार्ट निवेश विकल्प है।
बैंक ऑफ इंडिया अपनी सभी सावधि जमाओं पर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। इस नई पेशकश के अलावा, बैंक ने अपनी मौजूदा 555-दिवसीय सावधि जमा योजना पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.30 प्रतिशत कर दी है। इसके अलावा, 180 दिनों से 5 साल से कम समय के लिए, बैंक ने ब्याज में 25 आधार अंकों की वृद्धि की है।
पत्रिका जगत Positive Journalism