सिटी रिपोर्टर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्ड 89 के पार्षद गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को 101 मीटर का साफा बांधकर जन्मदिन मनाया। महापौर के निवास स्थान पर आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते, फूल, तलवार, महापौर के चित्र प्रिंट तकिया आदि भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वार्ड 71 के पार्षद मुकेश काका, वार्ड 90 के पार्षद पवन गोठरवाल, संदीप वर्मा, मुरारी मीणा, अशोक सालोदिया, छोटू गुर्जर, भारती अलवानी, बृजेश पाराशर, रमेश गुर्जर, रिंकू वाल्मीकि, माया शर्मा, गुड्डू सिंह, जयकुमार, दामोदर नोगिया, अशोक वर्मा, श्रीकांत जांगिड़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism