
जयपुर 06 मई 2019 राजधानी जयपुर में समर सीजन के लेटेस्ट फैशन से जयपुराइट्स को रूबरू कराने के उद्देश्य से एबी क्रिएशन के द्वारा गोपालपुरा बाईपास स्थित ” ए डिफरेंट कैफ़े ” मे समर लुक शूट आयोजित किया गया जिसमे 50 से ज्यादा मॉडल्स ने हिस्सा लिया | शूट का डायरेक्शन मनोज रिस्की ने किया | समर लुक शूट पर एबी क्रिएशन की ओनर अंजली भावसार ने बताया कि समर लुक शूट का उद्देश्य युवाओ को फैशन व मॉडलिंग के साथ साथ लेटेस्ट फैशन से अपडेट रखना और समर में कूल और स्टाइलिश लुक का ट्रेंड शोकेस करना है सिनेमेटोग्राफी तुषार क्रिएशन की ओर से की गई
पत्रिका जगत Positive Journalism