जयपुर 8 मई 2019 विद्याधर नगर थाना इलाके में विवाह स्थल पर किसी ने एक व्यक्ति के बैग से जेवरात व नकदी पार कर ली। वारदात का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार हवासड़क सोडाला निवासी घनश्याम सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि विद्याधर नगर में स्थित एक विवाह स्थल पर उनके परिवार का शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था । इसी दौरान किसी ने उसके बैग से पांच सौ रुपए की दो गड्डियां, सोने की चेन, ब्रेसलेट सहित अन्य सामान ले गए। घटना का पता उसे बैग संभालने पर लगा। पुलिस इस मामले में कार्यक्रम का विड़ियो खंगाल रही है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पत्रिका जगत Positive Journalism