जयपुर छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर में धूलेश्वर गार्डन स्थित श्री धूलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान महादेव जी की मनोहर झांकी सजाई गई मंदिर महंत और पुजारी राज नारायण शर्मा ने बताया कि भक्तों की ओर से शुक्रवार को देव दिवाली के अवसर पर दीपों की विशेष झांकी सजाई गई भगवान महादेव जी का मनोहर शृंगार किया गया और भजन संध्या का आयोजन किया गया देव दिवाली के दिन विशेष दीपों की झांकी को देखने और दर्शन करने के लिए देर रात तक भक्तों का ताता लगा रहा
		
पत्रिका जगत Positive Journalism