फिक्की फ्लो जयपुर द्वारा आध्यात्मिक संध्या “Igniting Purpose with Jaya Kishori Ji” का भव्य आयोजन

फिक्की फ्लो जयपुर अध्याय की चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत के ऊर्जावान नेतृत्व में एक प्रेरणादायी और आध्यात्मिक संध्या “Igniting Purpose with Jaya Kishori Ji” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण, आध्यात्मिक उन्नति और सामाजिक परिवर्तन के उद्देश्य को समर्पित था, जिसमें फिक्की फ्लो सदस्य, उनके परिवारजन, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सुकून भरे संगीत, पारंपरिक स्वागत व आत्मिक ऊर्जा से हुई। गरिमामयी स्वागत भाषण से शाम की शुरुआत हुई, इसके पश्चात वर्ष 2025-26 के सभी प्रमुख फ्लो स्पोंसर्स को मंच पर आमंत्रित कर उनके ब्रांड का परिचय कराया गया।

इस अवसर पर फिक्की फ्लो जयपुर के ग्रामीण एवं आजीविका पहल – “FLO VIKSIT GRAM” की शुरुआत की गई, जो डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से ग्रामीण विकास को नया आयाम देने का प्रयास है। इस पहल के अंतर्गत ‘कांसेड़ा और राजोद’ गांवों को मॉडल क्लस्टर के रूप में चयनित किया गया है। इन गांवों की 40 प्रेरणादायी महिलाओं और उनके सरपंच का सम्मान फ्लो जयपुर की संस्थापक श्रीमती नीता बूचरा, पूर्व अध्यक्षा एवं वर्तमान चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत द्वारा “साफा” पहनाकर किया गया — यह नारी शक्ति का प्रतीक है।

इस संध्या की मुख्य आकर्षण रहीं आध्यात्मिक युवाओं की प्रेरणास्रोत जया किशोरी जी, जिनका विशेष वीडियो के माध्यम से परिचय कराया गया। फ्लो सदस्यों ने वास्तविक जागृति (उद्भोदन) का अनुभव किया, यह एक आत्मा को झकझोर देने वाला सत्र था, किशोरी जी ने हर आयु वर्ग को अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करने, अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में चलाने के लिए प्रेरित किया।

आत्म-चिंतन, आंतरिक शक्ति और जीवन में उद्देश्य की भूमिका पर उनके प्रेरणादायी विचारों ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया। उनके संदेश ने यह स्पष्ट किया कि परिवर्तन की शुरुआत हमारे भीतर से ही होती है। फिक्की फ्लो जयपुर की ओर से उन्हें सुंदर हस्तनिर्मित उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके बाद चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत द्वारा जया किशोरी जी के साथ एक सार्थक संवाद सत्र का संचालन किया गया, जिसमें आध्यात्मिकता और सशक्तिकरण से जुड़े प्रश्नों का सरल और प्रभावी उत्तर मिले। इसके साथ ही दर्शकों द्वारा भेजे गए चुनिंदा प्रश्नों का भी समाधान इस सत्र में हुआ।

संध्या का समापन हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि जब महिलाएं उद्देश्य के साथ नेतृत्व करती हैं, तो पूरा समाज विकास की ओर अग्रसर होता है।

 

 

About Manish Mathur