इंटरनेट-आधारित मल्टी-ब्रांड फूड सर्विसेज कंपनी क्योरफूड्स इंडिया लिमिटेड ने मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी ) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी ) दाखिल कर दिया है। यह कंपनी ग्राहकों की विभिन्न पसंद और खानपान की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के व्यंजन पेश करती है। कंपनी 31 मार्च, 2025 तक, वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशनल रेवेन्यू के मामले में क्योरफूड्स भारत की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट फूड सर्विसेज कंपनी है (फूड डिलीवरी मार्केटप्लेस को छोड़कर)।
यह इश्यू ₹8,000.00 मिलियन (800 करोड़ रुपये) के नए शेयर जारी करने और 48,537,599 इक्विटी शेयरों तक के ऑफर फॉर सेल (OFS) का एक कॉम्बिनेशन है। ओएफएस में विभिन्न निवेशक अपने शेयर बेचेंगे, जिनमें आयरन पिलर पीसीसी, क्रिमसन विंटर लिमिटेड, एक्सेल इंडिया वी (मॉरिशस) लिमिटेड, चिराटे वेंचर्स इंडिया फंड IV, ग्लोबल ई-कॉमर्स कंसोलिडेशन फंड, एल.पी., चिराटे वेंचर्स मास्टर फंड IV, अल्टेरिया कैपिटल फंड II – स्कीम I, क्योरफिट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, श्रीपाद श्रीकृष्ण नाडकर्णी, होराइजन टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड और जेफर पीकॉक इंडिया ग्रोथ फंड शामिल हैं।
कंपनी आईपीओ से मिलने वाले ₹152.54 करोड़ का इस्तेमाल मुख्य रूप से विस्तार और उपकरण खरीदने के लिए करने की योजना बना रही है। इसमें नए क्रिस्पी क्रीम क्लाउड किचन, रेस्तरां, कियोस्क और सेंट्रल किचन स्थापित करने के लिए ₹126.32 करोड़, नए ब्रांड जोड़ने के लिए मौजूदा क्लाउड किचन का विस्तार करने के लिए ₹19.91 करोड़, और मशीनरी और उपकरण खरीदने के लिए ₹6.31 करोड़ का खर्च शामिल है।
31 मार्च, 2025 तक, क्योरफूड्स भारत की टॉप दो क्लाउड किचन कंपनियों में से एक है, जो सर्विस लोकेशन्स के मामले में अग्रणी है। वित्त वर्ष 2025 में ऑपरेशनल रेवेन्यू के आधार पर यह देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली फूड सर्विसेज कंपनी भी है। यह भारत की पहली फूड सर्विसेज कंपनी है (फूड डिलीवरी मार्केटप्लेस को छोड़कर) जिसने अपने पहले पांच वर्षों के ऑपरेशन में ₹7,500 मिलियन (750 करोड़ रुपये) से अधिक का वार्षिक रेवेन्यू हासिल किया है (स्रोत: रेडसियर रिपोर्ट)।
क्योरफूड्स के प्रमुख ब्रांड पोर्टफोलियो में ईटफिट, केकज़ोन, नोमैड पिज्जा, शरीफ भाई बिरयानी, ओलियो पिज्जा, फ्रोजन बॉटल, मिलेट एक्सप्रेस और क्रिस्पी क्रीम शामिल हैं। इन ब्रांड्स को विभिन्न मूल्य बिंदुओं, व्यंजनों और स्वाद वरीयताओं, साथ ही दिन भर के कई भोजन के अवसरों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी एक मल्टी-ब्रांड रणनीति का पालन करती है, जिससे वह एक विस्तृत ग्राहक आधार को पूरा कर सकती है और विभिन्न उपभोक्ता खंडों की जरूरतों को पूरा कर सकती है।
31 मार्च, 2025 तक, क्योरफूड्स की भारत के 70 से अधिक शहरों और कस्बों में 502 सर्विस लोकेशन्स में उपस्थिति थी। इसके ऑफलाइन नेटवर्क में पांच सेंट्रल किचन, 281 क्लाउड किचन, 99 कियोस्क, 122 रेस्तरां और 13 वेयरहाउस शामिल हैं, जो अधिकतम पहुंच के लिए रणनीतिक रूप से अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित हैं।
कंपनी की ऑनलाइन पहुंच स्विगी लिमिटेड और एटरनल लिमिटेड (पूर्व में ज़ोमैटो लिमिटेड) जैसे प्रमुख फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के साथ मजबूत इंटीग्रेशन के साथ-साथ अपनी खुद की वेबसाइट के माध्यम से है जो आसान ऑर्डरिंग और पेमेंट विकल्प प्रदान करती है। इसकी सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर में इसके ऑपरेशनल हब के पास स्थित 13 समर्पित वेयरहाउस शामिल हैं, जो कुशल संसाधन प्रबंधन और समय पर सामग्री वितरण का समर्थन करते हैं।
31 मार्च, 2025 तक, क्योरफूड्स के पोर्टफोलियो में 10 प्रमुख ब्रांड थे, जिन्हें वित्त वर्ष 2025 में ₹240 मिलियन (24 करोड़ रुपये) से अधिक का रेवेन्यू जनरेट करने वाले ब्रांड के रूप में परिभाषित किया गया है। वित्त वर्ष 2023 में क्योरफूड्स का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹3,820.42 मिलियन से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में ₹7,457.96 मिलियन हो गया, जो 39.72% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) को दर्शाता है। इसकी सर्विस लोकेशन फुटप्रिंट लगातार बढ़ी है, जो 31 मार्च, 2023 तक 277 लोकेशन्स से बढ़कर 31 मार्च, 2024 तक 364 और 31 मार्च, 2025 तक 502 हो गई है। कंपनी ने 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शरीफ भाई के लॉन्च के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी प्रवेश किया। इस विस्तार से ऑर्डर वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो वित्त वर्ष 2023 में 11.38 मिलियन से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 15.82 मिलियन और वित्त वर्ष 2025 में 18.23 मिलियन हो गया है। प्रमुख ब्रांडों ने वित्त वर्ष 2023 में क्योरफूड्स के ऑपरेशनल रेवेन्यू का 95.32%, वित्त वर्ष 2024 में 97.98% और वित्त वर्ष 2025 में 98.35% योगदान दिया।
जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड) और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।