आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम 2025-26 की मेजबानी करेगा

जयपुर, 30 सितंबर 2025: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के सहयोग से विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम (वीबीवाईसीपी) 2025-26 का आयोजन आज आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में होगा । एनएसएस, जयपुर के क्षेत्रीय निदेशक के सहयोग से, यह कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और युवा दिग्गजों को एक साथ लाएगा ताकि विकसित भारत @ 2047 के विजन को साकार करने में भारत के युवाओं की भूमिका का जश्न मनाया जा सके।

कार्यक्रम में छात्रों के उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, इस दिन युवा संवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताएं और राष्ट्रीय विषय पर एक रैपिड-फायर क्विज़ सहित आकर्षक सत्र आयोजित किए जाएँगे।

इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने कहा, “भारत के युवा हमारे राष्ट्र के भविष्य के निर्माता हैं। विकसित भारत युवा कनेक्ट जैसे मंचों के माध्यम से, हम न केवल उनकी नेतृत्व क्षमता का पोषण कर रहे हैं, बल्कि उनकी आकांक्षाओं को विकसित भारत @ 2047 के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ भी जोड़ रहे हैं। हम युवा मस्तिष्कों को राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए आवश्यक मूल्यों, कौशल और अवसरों से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

छात्र-संचालित इस पहल के तहत एक मजबूत और अधिक लचीले भारत के निर्माण के प्रति युवाओं की साझा प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए एक शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जिम्मेदारी की भावना जगाना और उन्हें भारत की विकास यात्रा को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण के डीन डॉ. गौतम साधु और युवा आइकन श्री अंकित शर्मा और सुश्री वैशाली परिहार सहित प्रतिष्ठित पेशेवर और विशेषज्ञ शामिल होंगे।

About Manish Mathur