मान स्ट्रक्चरल्स को मिला ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2025’ अवार्ड – मैन्युफैक्चरिंग / इंजीनियरिंग बिज़नेस में सम्मानित

भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद ट्रांसमिशन टावर निर्माण कंपनियों में से एक मान स्ट्रक्चरल्स प्रा. लि. (MSPL) को प्रतिष्ठित ‘एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2025’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मैन्युफैक्चरिंग / इंजीनियरिंग बिज़नेस में मिला। पुरस्कार समारोह 23 सितंबर, 2025 नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित किया गया।

मान स्ट्रक्चरल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव रुंगटा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“यह अवार्ड हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीमवर्क का नतीजा है। गुणवत्ता, नवाचार और उत्कृष्टता पर लगातार ध्यान देने के बिना यह संभव नहीं था। इतने प्रतिष्ठित मंच पर मान्यता मिलना हमारे लिए गर्व की बात है। हमने एक अरब लोगों के जीवन में रोशनी पहुंचाने का सपना देखा है, और यह सम्मान हमें उस सपने को पूरा करने की प्रेरणा देगा।”

एंटरप्रेन्योर 2025 के 15वें संस्करण ने भारत के प्रमुख उद्यमियों, निवेशकों और नवाचारकर्ताओं को एक साथ लाकर विकसित भारत के लिए नए विचारों और रणनीतियों पर चर्चा का अवसर दिया। अत्याधुनिक तकनीक से लेकर समावेशी विकास तक, यह आयोजन नए भारत के निर्माण की दिशा में एक अहम मंच साबित हुआ।

1960 में स्थापित, MSPL उच्च वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन टावर, रेलवे विद्युतीकरण ईपीसी परियोजनाओं, सब-स्टेशन/स्विचयार्ड स्ट्रक्चर, माइक्रोवेव एंटीना टावर, विंडमिल टावर और विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए स्पेस स्ट्रक्चर के डिज़ाइन, निर्माण और गैल्वनाइजिंग में अग्रणी रहा है। छह दशकों की विरासत के साथ आज भी MSPL अपने मूल मंत्र “पॉवरिंग ए बिलियन ड्रीम्स।” पर आगे बढ़ रहा है।

About Manish Mathur