मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने सेबी के समक्ष दाखिल किया अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP-I)

मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP-I) दाखिल किया है।

कंपनी बैंकों, फिनटेक कंपनियों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFCs) और सरकारों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेमेंट, पहचान, सुरक्षा समाधान, स्मार्ट टैगिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) आधारित समाधान प्रदान करती है।

कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रही है। इस ऑफर में कुल ₹4,000 मिलियन (₹400 करोड़) तक का फ्रेश इश्यू  और प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक मणिपाल टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड द्वारा 1,75,00,000 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है (“कुल ऑफर साइज”)।

इस ऑफर के उद्देश्य हैं:
(i) उपकरणों की खरीद और संचालन सुविधाओं के विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करना,
(ii) सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए सहायता प्रदान करना, और
(iii) कंपनी के इक्विटी शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध कराना।

कंपनी दुनिया और भारत — दोनों में पेमेंट कार्ड की सबसे बड़ी निर्माताओं में से एक है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का भारत के क्रेडिट कार्ड बाजार में लगभग 36.02% और डेबिट कार्ड बाजार में लगभग 31.02% अनुमानित हिस्सा था। कंपनी भारत में राष्ट्रीय पहचान पत्रों की प्रमुख निर्माता है, देश में पॉलीकार्बोनेट-आधारित ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड बनाने में अग्रणी रही है, और बड़े पैमाने पर इंस्टेंट इश्यूअन्स कियोस्क समाधान सफलतापूर्वक लागू किए हैं।

इस ऑफर के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

About Manish Mathur