श्री सीमेन्ट ने 13 ग्रामपंचायतों के 1763 किसानों को रजका बीज वितरित किए

श्री सीमेन्ट लिमिटेड की सोशल डेवलपमेंट यूनिट, श्री फाउण्डेषन ट्रस्ट ने रास और ब्यावर प्लांट्स के आस-पास की 13 ग्राम पंचायतों के 1763 किसानों का रजका चारे के बीज वितरित किए। इस पहल का मकसद किसानों की आमदनी को स्थिर बनाना और उनके पशुओं के लिए बेहतर चारा उपलब्ध करवाना है।

ये कदम कम्पनी की उस सोच को आगे बढ़ाता है जिसके तहत श्री सीमेन्ट ग्रामीण इलाकों में टिकाऊ खेती और आजीविका के अवसरों को मज़बूत करने पर काम कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के केई अधिकारी मौजूद रहे श्री अषोक कुमार अग्रवाल(स्टोर हेड, रास), श्री कुशल सांखला (इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट), और सीएसआर टीम के श्री विषाल जायसवाल, श्री अमित टाक और श्री जितेन्द्र कुमार दगदी, साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता श्री देवेन्द्र सिंह जोधा(गोपालपुरा-बाबरा) और श्री सोहन लाल कुमावत(बूटीवास) उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के तहत कुल 3526 किलो बीज वितरित किए गए हर किसान को 2 किलो बीज मिला। किसानों से मिली स्वैच्छिक राशि को आस-पास के सरकारी स्कूलों को दान किया गया ताकि उनके विकास कार्यों में मदद हो सके।

श्री विशाल भारद्वाज सीएसआर हेड, श्री सीमेंट ने कहा ’’हमारा लक्ष्य है कि गांवों की अर्थव्यवस्था को लंबे समय तक मज़बूत बनाया जाए। किसानों को बेहतर बीज और खेती की सही जानकारी देकर हम उन्हे टिकाऊ खेती की ओर बढ़ावा देना चाहते हैं। ये पहल हमारे उसी वादे को दिखती है कि हम किसानों के साथ मिलकर उनकी आजीविका सुधारने के लिए काम करते रहेंगे।‘‘

बीज वितरण के साथ-साथ किसानों को फसल प्रबंधन और टिकाऊ खेती के तरीकों पर भी मार्गदर्षन दिया गया। इस पहल से फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी, आय में स्थिरता आएगी और पषुपालन को भी मज़बूत मिलगी।

About Manish Mathur