जयपुर 25 नवंबर 2025 किराना किंग ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) को सशक्त रूप से आगे बढ़ाते हुए राजस्थान हॉस्पिटल में “एक बूँद ज़िन्दगी की ” रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया स्वस्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस मानवीय पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. बड़ी संख्या में आए रक्तदाताओं ने निस्वार्थ भावना से रक्तदान कर जीवन बचाने की इस सकारात्मक मुहिम को नई ऊर्जा प्रदान की.
किराना किंग की “नौरीशिंग लाइफ बियॉन्ड फ़ूड ” की प्रतिबद्धता भोजन से परे मानव जीवन को संवारने और समाज में वास्तविक बदलाव लाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है.
किराना किंग के मैनेजिंग डायरेक्टर & सीईओ श्री अनुप कुमार खंडेलवाल ने कहा – “हमारे लिए मानव सेवा केवल CSR पहल का एक हिस्सा नहीं, बल्कि कंपनी की मूल सोच का आधार है. “एक बूँद ज़िन्दगी की” जैसे आयोजनों के माध्यम से हम जीवन बचाने की इस भावना को और मजबूत करना चाहते हैं. हम उन सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने निस्वार्थ भाव से इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”
शिविर में लगभग 200 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे शहर के प्रमुख स्वस्थ्य कल्याण ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया। आयोजन के दौरान डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किए गए। लोगों ने कहा कि इस तरह के सामाजिक अभियानों से समुदाय में सकारात्मक संदेश जाता है और ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है।
किराना किंग आगे भी ऐसी मानवीय पहलों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के अपने प्रयास जारी रखेगा.
पत्रिका जगत Positive Journalism