आज के दौर के तेज़ी से बदलते वित्तीय परिवेश में, बीमा सलाहकार की भूमिका में बड़ा बदलाव आया है और युवा पेशेवर इसे उद्यम के तौर पर अपना रहे हैं। भारत में जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, टाटा एआईए, इस बदलाव में सबसे आगे रही है। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म, टाटा एआईए ऑरा के ज़रिए सलाहकारों को उद्यमी के तौर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है।
भावी सलाहकारों को सशक्त बनाना
भारत में, 31.5 लाख से ज़्यादा जीवन बीमा सलाहकार परिवारों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में योगदान दे रहे हैं। हालांकि, निरंतर वृद्धि के बावजूद, बीमा की पहुंच अभी भी काफी कम है, भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का सिर्फ 3.7% हिस्सा जीवन बीमा (वित्त वर्ष ‘24) से आता है। टाटा एआईए ऑरा इस क्षेत्र की संभावनाओं के मद्देनज़र सलाहकारों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना चाहता है ताकि वे वृद्धि और जागरूकता का विस्तार कर सकें, खास तौर पर उन इलाकों में जहां इसकी पहुंच बहुत कम है, ताकि देश को “2047 तक सभी के लिए बीमा” उपलब्ध कराने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिले।
टाटा एआईए में सलाहकार वितरण (एडवाइज़र डिस्ट्रीब्यूशन) प्रमुख, अमित दवे ने कहा, “टाटा एआईए में, हम अपने सलाहकारों को उद्यमी के तौर पर देखते हैं। वे सिर्फ बीमा ही नहीं बेचते, बल्कि वे संपर्क बनाते हैं, भविष्य सुरक्षित करते हैं, और दीर्घकालिक असर डालते हैं। टाटा एआईए ऑरा उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने, उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को प्राथमिकता देने, और अपनी सफलता को पूरे भारत में परिवारों की सुरक्षा के हमारे विशाल लक्ष्य के साथ जोड़ने के लिए टूल, मार्गदर्शन (मेंटरशिप), और रणनीतिक दिशानिर्देश प्रदान करता है।”
अंशकालिक काम से लेकर पूर्णकालिक उद्यमिता वाले करियर तक
कभी अंशकालिक काम के तौर पर देखा जाने वाले बीमा परामर्श पेशे को अब बहुत अधिक संभावना वाले करियर के तौर पर देखा जाता है। आज सलाहकार सिर्फ बिचौलिये नहीं, बल्कि ऐसे उद्यमी हैं जो अपनी व्यवसाय समयसारणी (बिज़नेस शेड्यूल), संपर्क और वृद्धि की योजना का ज़िम्मा खुद संभालते हैं। नवोन्मेषी टूल, मार्गदर्शन (मेंटरशिप) और मज़बूत डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुंच के साथ, सलाहकार अपने व्यवसाय को तेज़ी से बढ़ा सकते हैं, देश की वित्तीय सुरक्षा में योगदान दे सकते हैं और साथ ही अपनी सफलता भी सुनिश्चित कर सकते हैं।
टाटा एआईए ऑरा सल्ह्कारों को डिजिटल टूल से लेकर सुव्यवस्थित प्रशिक्षण तक कई तरह की मदद करते हैं जिससे वे अपने करियर को उद्यमी की तरह संभाल सकते हैं। लेन-देन केंद्रित दृष्टिकोण से हटकर दीर्घकालिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित कर, ऑरा इंश्योरेंस सलाहकार की भूमिका को पुनर्परिभाषित कर रहा है।
उद्योग के लिए बड़ी उपलब्धि: जीवन बीमा पर 0% जीएसटी
बीमा सलाहकार व्यवसाय में वृद्धि की प्रमुख वजहों में से एक है, जीवन बीमा पॉलिसी पर 0% जीएसटी लागू होना। इस ऐतिहासिक फैसले से ग्राहकों के लिए जीवन बीमा और सस्ता बन जाता है, इस तरह यह व्यवसाय बेहतर होगा और बीमा पूरे देश में परिवारों के लिए एक ज़रूरी वित्तीय उत्पाद बनेगा।
बीमा परामर्श में टाटा एआईए का नेतृत्व
टाटा एआईए, खुदरा बीमित राशि (सम एश्योर्ड) के लिहाज़ से शीर्ष बीमा कंपनी और 99.4% के शानदार दावा निपटान अनुपात (वित्त वर्ष ‘25) के साथ उद्योग में भरोसेमंद नाम है। टाटा एआईए परिवार में 1.5 लाख से अधिक सलाहकार हैं, साथ ही कंपनी इन सलाहकारों को सशक्त बनाने और ग्राहकों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में उनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
टाटा एआईए ऑरा का लॉन्च इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सलाहकारों को रणनीति दिशानिर्देश के साथ मदद करने के लिए तैयार यह प्लेटफॉर्म उन्हें व्यवसायी के तौर पर अपनी भूमिका निभाने, अपने लक्ष्य तय करने और ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाने में सहायता प्रदान करता है। टाटा एआईए. ऑरा के ज़रिए यह सुनिश्चित करती है कि सल्हाकारों को वह समर्थन मिले जिसकी उन्हें अपने समुदाय में बदलाव लाने के लिए ज़रूरत है।
उद्योग में पहचान और भावी संभावनाएं
टाटा एआईए की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता उद्योग में उसके निरंतर नेतृत्व से स्पष्ट है। टाटा एआईए को लगातार पिछले तीन साल से मिलियन डॉलर राउंड टेबल (एमडीआरटी) मेंबरशिप के लिहाज़ से भारत में शीर्ष स्थान (नंबर 1 रैंक) दिया गया है, जो इसके सलाहकारों का वैश्विक जीवन बीमा परामर्श परितंत्र के लिए उनके शानदार प्रदर्शन और प्रतिबद्धता का सम्मान है। कंपनी की विविधता और समावेश को बढ़ावा देने की कोशिशें भी स्पष्ट हैं और टाटा एआईए 2024 में महिला एमडीआरटी सदस्य के लिए दुनिया भर में चौथे स्थान पर रहा।
इन प्रशंसाओं से स्पष्ट है कि टाटा एआईए की मदद से जीवन बीमा सलाहकार न केवल कंपनी की सफलता में योगदान दे रहे हैं बल्कि वे भारत में वित्तीय परामर्श के भविष्य को आकार दे रहे हैं और उनका यह प्रयास सहानुभूति, विशेषज्ञता और परिवारों की सुरक्षा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता से प्रेरित है।
अगली पीढ़ी के उद्यमियों का आह्वान
जो लोग बीमा परामर्श के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए मौके बहुत हैं। बीमा सलाहकार बनने के इच्छुक लोग टाटा एआईए के समर्थन से और टाटा एआईए ऑरा से मिले दिशानिर्देश के तहत वे संतोषजनक, उद्देश्य से प्रेरित करियर बना सकते हैं। यह सिर्फ नौकरी भर नहीं है, बल्कि यह उद्यमी का सफर है जो लोगों को दूसरों की ज़िंदगी में बड़ा बदलाव लाने की ताकत देता है।
अमित दवे ने कहा, “टाटा एआईए में, हम बीमा उद्यमियों की उस अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनके पास मकसद है और जो बदलाव लाने की भावना तथा ‘2047 तक सभी के लिए इंश्योरेंस’ के लक्ष्य से प्रेरित हैं।”
पत्रिका जगत Positive Journalism