किराना किंग ने 10वें TiE ग्लोबल समिट में सहभागिता की

जयपुर, 10 जनवरी 2026: किराना किंग ने 10वें TiE ग्लोबल समिट (TGS) में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। यह समिट 4–6 जनवरी 2026 को JECC, सीतापुरा, जयपुर में आयोजित हुआ, जो उद्यमिता और नवाचार के लिए दुनिया के प्रभावशाली मंचों में से एक है.

किराना किंग के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री अनुप कुमार खंडेलवाल ने कहा:
“TiE ग्लोबल समिट वह मंच है, जहां विचारों को बड़े पैमाने पर आकार मिलता है। किराना किंग के लिए यह मंच एक अवसर है, जहां हम विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण पैकेज्ड स्टेपल्स इकोसिस्टम बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्ज करा सके—ऐसा इकोसिस्टम जो गुणवत्ता और किफ़ायत सुनिश्चित करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं और व्यापक सप्लाई चेन के लिए वैल्यू चेन का निर्माण करे. हमारा एकल फोकस भविष्य के लिए विश्वसनीय पैकेज्ड फ़ूड स्टेपल्स ब्रांड तैयार करना है.”

समिट के दौरान किराना किंग ने भरोसा, गुणवत्ता और किफ़ायत पर आधारित अपने ब्रांडेड पैकेज्ड फूड स्टेपल्स व्यवसाय को नए सिरे से परिभाषित करने के अपने विज़न को मजबूत किया। ब्रांड ने निरंतर मानकों, जिम्मेदार सोर्सिंग और फूड स्टेपल्स वैल्यू-चेन में दीर्घकालिक मूल्य-सृजन की रणनीति के जरिए रोज़मर्रा के फ़ूड स्टेपल्स उत्पादों में उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया.

किराना किंग की भागीदारी ने यह रेखांकित किया कि ब्रांड पैकेज्ड फ़ूड स्टेपल्स सेगमेंट में सार्थक परिवर्तन लाने वाला एक फ्यूचर-रेडी FMCG ब्रांड बनकर उभर रहा है—कस्टमर-फर्स्ट सोच, उत्पाद की विश्वसनीयता और भारत की बदलती उपभोक्ता आवश्यकताओं के अनुरूप स्केलेबल ऑपरेशंस के माध्यम से.

About Manish Mathur