जयपुर, 21 जनवरी, 2026: अजमेर की आदर्श नगर थाना क्षेत्र में महिला के मर्डर केस का मंगलवार को खुलासा हो गया। पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में दो किराएदारों को गिरफ्तार किया है। पूरे मर्डर का मास्टरमाइंड महिला का पति है। आरोपी पति ने फोन कर किरायेदारों से अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी। इसके लिए पैसों का लालच दिया था। जिसे पुलिस डिटेन कर पूछताछ शुरू कर रही है। पूरे मामले का खुलासा मंगलवार को सीओ मनीष बड़गुर्जर ने किया।
सीओ मनीष बड़गुर्जर ने बताया- अलवर निवासी हेमंत कुमार शर्मा (23) पुत्र मुरारी लाल शर्मा और नागौर निवासी विकास ठोलिया(19) को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पैसों के लालच में आकर महिला के पति के कहने पर हत्या की थी। चुन्नी से महिला का गला घोंट दिया। आरोपी हेमंत प्राइवेट नौकरी करता है। वहीं, विकास B.Ed का स्टूडेंट है। दोनों महिला के घर पर किराएदार के रूप में रह रहे थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल लोकेशन से खुला राज
सीओ ने बताया- 15 जनवरी को घर के अंदर महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले में टीम का गठन किया गया था। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी चेक किए गए। पड़ोसियों और किराएदारों से पूछताछ की गई। महिला मोहिनी देवी के मकान में रहने वाले सभी किराएदारों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई।
मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल की जांच की गई। इसमें किरायेदारों की भूमिका संदिग्ध लगने पर दोनों से पूछताछ की गई। इसके बाद किराएदार हेमंत और विकास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया- उन्होंने मकान मालिक भागचंद रावत (महिला का पति) के कहने पर गला दबाकर हत्या की थी। बाद में शव को छिपकर घर पर ताला लगा दिया। फिर अपने कमरे में चले गए थे। वहीं, महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने का कारण सामने आया था।
पुलिस गिरफ्त मे हत्या के दोनों आरोपी।
पुलिस गिरफ्त मे हत्या के दोनों आरोपी।
पति ने फोन से किराएदारों को हत्या के लिए बोला
आरोपी पति ने दोनों किराएदारों से कहा था कि वो उनसे करीब 1700 किलोमीटर दूर है। लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को चेक किया तो वह अजमेर जिले के भिनाय में रहकर ही दोनों आरोपियों को कॉल कर रहा था।
जेवरात उतरवाकर घर के अंदर गाड़े
पुलिस जांच में सामने आया कि किरायेदारों ने महिला की हत्या करने के बाद गहने और मोबाइल घर के अंदर एक गड्ढा कर दबा दिए थे। जब बेटे ने घर का ताला खोला और अंदर जाकर रसोई में देखा तो महिला अचेत मिली थी। बाद में बेटे की आवाज सुनकर दोनों किराएदार मौके पर पहुंच गए। महिला के बेटे के सामने अनजान बनने लगे कि उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं था। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि गुमराह करने के लिए एक किराएदार अपने कमरे से एटीएम तक भी गया था। जिससे वह एटीएम के सीसीटीवी में कैद हो सके। पुलिस की जांच से बच सके।
दोनों आरोपियों ने महिला का दाह संस्कार भी करवाया
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दोनों आरोपी इतने शातिर थे कि मृतका के बेटे अजय सिंह के साथ रहकर महिला को अस्पताल ले जाने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने के दौरान साथ-साथ रहे। दोनों ने महिला का दाह संस्कार में भी शामिल रहे। दोनों ने पुलिस को काफी गुमराह किया मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल लोकेशन से दोनों पकड़े गए।
यह दर्ज हुआ था मामला
मामले में मृतक महिला के बेटे अजय सिंह रावत ने केस दर्ज करवाया था। इसमें उसने बताया था कि 15 जनवरी को सुबह नौकरी पर चला गया था। पिता भागचंद 31 दिसंबर को मां से झगड़ा कर घर से चले गए थे। दिन में बहन का फोन आया था। उसने कहा की मां का फोन नहीं लग रहा है। इसके बाद में ड्यूटी से घर पहुंचा तो दोनों तरफ ताले लगे हुए थे। पड़ोस में पूछताछ की तो कुछ पता नहीं।
बेटे ने बताया था कि उसके बाद गेट का ताला तोड़ा और अंदर से उसकी मोटरसाइकिल निकाल कर आसपास तलाश करने वापस निकल गया। वापस आकर रसोई में जाकर गेट खोला तो मां अचेत अवस्था में पड़ी मिली।
पत्रिका जगत Positive Journalism