Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 27 जून 2020 – जयपुर नगर निगम के वार्ड न 1 में तेजाजी मन्दिर बन्द की ढाणी वार्ड नं 1 निंदड में दिनांक 26 जून 2020 को रक्तदान शिविर व कोरोना योद्धाओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, ये कार्यकर्म स्व. श्रीमती पांची देवी की तृतीय पुण्यतिथी पर समाज सेवी श्री प्रभाती लाल शर्मा द्वारा किया गया|
आयोजक व समाज सेवी प्रभाती लाल शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस समय रक्त की कमी महसूस की जा रही है इसी को देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे कोरोना योद्धाओ जिनमे पुलिस कर्मी डॉक्टर व सफाईकर्मी इन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना अपनी सेवाएं दी है जिनके हौसला अपजाई व सम्मान के लिये कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रक्तदान शिविर में 106 यूनिट रक्त दान की गई व 115 लोगो को समानित किया गया जिसमें लॉकडाउन में भोजन वितरण जरूरत मंदो की सहायता करने वाले भी समलित किया गया व उनका भी सम्मान किया गया
इस मौके पे मुख्य अथिति विद्याधर नगर विधायक श्री नरपतसिंह राजवी जी ने कहा कि इस महामारी के दरमियान रक्त की कमी को देखते हुए ये बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है व इस दौरान सरकार द्वारा जारी ऐड्वाइज़री व सोशल डिस्टेनसिंग का पूर्णतया पालन किया गया l
आयोजक प्रभाती लाल शर्मा ने आयोजन में भाग लेने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism