Edit-Swadesh Kapil
अलवर 1 सितम्बर 2020 – अलवर शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक स्कूटी व मोटरसाइकिल बरामद की है ।अलवर शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि शिवाजी पार्क निवासी गीतांजलि पुत्री अनिल कुमार भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 दिसंबर 2019 को वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आर्य नगर शाखा में नौकरी करती है और मेरी स्कूटी की चाबी मेरे पास से बैंक में ही कहीं गुम हो गई थी जो तलाश करने पर नहीं मिली। शाम जब वापस गई तो गाड़ी वहां नहीं मिली और बैंक के फुटेज चेक की है तो मेरी गाड़ी को कोई चुरा कर ले गया इस पर मुकदमा दर्ज किया गया दूसरा मामला भी हाजीपुर कठूमर का है जिसमें संदीप मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अलवर में कमरा किराए पर लेकर रहता है और परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसने भी कोचिंग की पार्किंग में गाड़ी खड़ी की और बाइक कोई चोरी कर ले गया पुलिस ने इस मामले में रवि पुत्र अजय शर्मा हजूरी गेट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की है।
पत्रिका जगत Positive Journalism