Edit-Swadesh Kapil
तिजारा( अलवर) 1 सितंबर2020 – तिजारा कस्बे में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी आवाहन पर सोमवार को विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर बढ़ती बिजली दरों के विरोध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा ।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के विरुद्ध विरोध जताया है । कोरोनावायरस देखते हुए बिजली के बिल सरकार ने माफ कर देना चाहिए ।विद्युत दरों में फिजूल चार्ज के नाम पर विद्युत दरों में वृद्धि पर जनता पर भार पड़ रहा है
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बनेसिंह बिधूड़ी , भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम सैनी,अजयपाल यादव, विवेक शर्मा ,चन्द्रपाल यादव,अविनाश सैनी, भाजपा आईटी सेल, अशोक सिंधी , कमल गुर्जर ,किशन मेघवाल, महेंद्र , अखिलेश यादव, धर्मवीर यादव भाजपा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism