Edit-Swadesh Kapil
सोडावास(अलवर) 1सितम्बर 2020 – समीपवर्ती हटूंडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला चौधरी ने ग्रामीणों को 3000 माक्स का निशुल्क वितरण किया गया । इस मौके पर कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए संकल्प भी लिया गया । सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला चौधरी ने इस मौके पर ग्रामीणों को माक्स बांट कर सरकार की गाइड लाइन पर चलने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में करतार जाट , कैलाश शर्मा भूतपूर्व सरपंच, छोटी देवी पूर्व सरपंच, सरोज देवी पूर्व सरपंच ,लहरी ,शीशराम, राजाराम ,जुगनू ,नवीन, फूलचंद जाट, रधुवीर मिस्त्री, अशोक धानक, मीर सिंह, देवीदयाल, मोहन, रामबाई, शांति बाल्मीकि, कृष्णा, सुनील पंच सहित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम में सोशियल डिस्टेंस व माक्स लगाकर सभी ने गाइडलाइन का पालन किया ।
पत्रिका जगत Positive Journalism