Edit-Swadesh Kapil
अलवर 1 सितंबर 2020 – सदर थाना क्षेत्र बाड़ का बाग के समीप स्कूटी सवार व्यक्ति को सीमेंट से भरे हुए ट्रोले ने टक्कर मार दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया। जहां आज परिजनों के आने पर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के छोटे भाई मोहम्मद सागिर ने बताया कि मेरा बड़ा भाई मोहम्मद ताहिर निवासी गुलावटी बुलंद शहर यूपी का रहने वाला था। वह तीन साल से अशोका टाकीज पर रहकर घर घर सिलाई मशीन सुधारने का काम कर अपना गुजारा करता था। मोहम्मद ताहिर अपनी स्कूटी लेकर रविवार शाम अकबरपुर में सिलाई मशीन सुधार कर अपने घर अशोका टाकीज पर वापस लौट रहा था । तभी अचानक बाड़ का बाग के समीप सीमेंट से भरे हुए ट्रोले ने उस को टक्कर मार दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और ट्रोले को जप्त कर लिया है।
पत्रिका जगत Positive Journalism