Edit- Swadesh Kapil
अलवर 1 सितंबर 2020 – भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की ओर से पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर पिछले दिनों बहादरपुर के पास हुई घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है । बोर्ड के सदस्य वैभव अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोग गौशाला पर पहुंचे और भय फैलाने के लिए पहले हवाई फायर किए। इसके बाद एक समाज विशेष के लोग करीब 6 गोवंश को लेकर वहां से चले गए । सबसे बड़ी बात यह है की यह गोवंश गौशाला का था। जिसे जोर जबरदस्ती से उठाकर जोर जबरदस्ती से ले गए। वैभव अग्रवाल ने कहा कि यदि इस मामले में संबंधित थाने में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर गोवंश बरामद नहीं किया तो इसके लिए आगे भी अधिकारियों से संपर्क किया जाएगा ।प्रतिनिधिमंडल के साथ आए कोटा कला गांव के गफूर खान ने बताया कि जब वे धनेटा जा रहा था तो उसे छह गायों ले जाते समय कुछ लोग मिले थे। इनमें से एक लाल रंग की गाय थी ।।जब वह वापस लौटा तो यह लोग जा चुके थे और इनका कोई अता पता नहीं था।
पत्रिका जगत Positive Journalism