Editor-Roshan Jha
जयपुर 21 सितम्बर 2020 केयर्स एट हॉम हेल्थ मैनेजमेन्ट प्रा. लि. एवं कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट ओमाश्रय सेवाधाम के संयुक्त तत्वावधान में 20 सितम्बर रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन परशुराम भवन में किया गया, जिसमें कुल 216 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद हिंगड ने 39 वीं बार ब्लड डोनेट किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशिकान्त शर्मा (सहायक कुलसचिव, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान, विश्वविद्यालय जयपुर) विशिष्ठ अतिथि श्रीमान शिवलहरी (क्षेत्रीय सेवा प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ) व नवीन पारीक (डीन नर्सिंग) थे। केयर्स एट हॉम के सी.ई.ओ. एवं फाउन्डर मधुकर पारीक ने कोविड-19 जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस की पूर्ण रूप से पालना की व इसमें सभी कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग दिया।
पत्रिका जगत Positive Journalism