Editor-Roshan jha
जयपुर 25 सितम्बर 2020 – रक्तवीर विक्रम दाधीच ने बताया कि आशीष बाफना ने दो बार प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल कायम की है। इससे पहले भीलवाड़ा जिले का पहला प्लाज़्मा भी इन्होने दिया था.
शरद हिंगड़ ने बताया कि आशीष बाफना आज सुबह प्रातः ओ प्लस प्लाज्मा की जरूरत पड़ने पर प्रातः 6:00बजे रवाना होकर 1:00 बजे जयपुर पहुंचे और मातृशक्ति मंजू यादव को प्लाज्मा देकर मुस्कान प्रदान की।
इस पुनीत सेवा में कंचन मेमोरियल के शरद हिंगड का सराहनीय योगदान रहा।
भीलवाड़ा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री अनिल चौधरी और विक्रम दाधीच का इसमें विशेष सहयोग रहा.
पत्रिका जगत Positive Journalism