Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 21 अक्टूबर 2020 -सामोद वीर हनुमान की अरावली की पहाड़ी में रात को लगी भीषण आग हजारों की संख्या में पेड़ पौधे हुए नष्ट आग को देखकर मंदिर के कर्मचारियों ने कपड़े डंडे आदि सामान की मदद से आग पर काबू पाने का भरसक किया प्रयास लेकिन आग बहुत तेजी से फैलती गई और नांगल हनुमान मंदिर की पहाड़ी से लेकर महार कला मलेश्वरनाथ सामोद की पहाड़ी तक विकराल रूप धारण करती हुई पूरी पहाड़ी को अपने आगोश में ले लिया फिर भी मंदिर के कर्मचारियों ने हार नहीं मानी और अंततः देर रात 12:00 बजे के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया आसपास के गांव से लोग हनुमान जी की पहाड़ी पर पहुंचने के लिए वहां पहुंचे लेकिन चढ़ाई ज्यादा होने की वजह से समय पर नहीं पहुंच पाए अगर वहां बना रोपवे चालू होता तो आग पर जल्द ही काबू पाया जा सकता था। चोमू विधायक रामलाल शर्मा ने कई बार इस मुद्दे को उठाया है की हनुमान जी के दर्शन करने के लिए जाने वाले महिलाएं बच्चे और वृद्ध व्यक्तियों के लिए यह रूप में अति आवश्यक है लेकिन तत्काल कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने इस पर रोक लगा दी यह मामला रामलाल शर्मा ने विधानसभा में भी उठाया था
पत्रिका जगत Positive Journalism