Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 01 दिसंबर 2020 – एसपी शंकरदत्त शर्मा,प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा रहे मौजूद। राजधानी के पिंकसिटी प्रेसक्लब में आज आरपीएस सुनील प्रसाद शर्मा द्धारा लिखे नॉवल ‘लॉकडाउन रोजनामचा’ का विमोचन आईजी रेंज एस सेंगथिर द्धारा किया गया। समारोह राजधानी के पिंकसिटी प्रेसक्लब के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें साहित्यकारों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नॉवल का विमोचन किया गया।
आईजी रेंज और एसपी ग्रामीण ने विमोचन समारोह में आरपीएस सुनील प्रसाद शर्मा के नॉवेल को सराहा। आईजी रेंज ने कहा कि पुलिस की व्यस्तता के बीच में मानवीय पहलुओं को कलम से दिखाना और सिस्टम की खामियों को बताना एक सार्थक प्रयास है। वहीं सुनील प्रसाद शर्मा ने कहा कि किताब में मानवीय पहलुओं को उजागर किया है और सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुये कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन की व्यथा को शब्दों में पिरोया है। आरपीस सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में उनकी कलम भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखेंगे। विमोचन समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ,सात्यिकार इशमधु तलवार और लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’ के आलावा साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism