Editor-Sohanlal
जयपुर 22 दिसंबर 2020 -नव वर्ष शराब से नहीं दूध से मनाएं बांदीकुई उपखंड के मुंडघीस्या के बास में दिलाई शपथ शराब से समाज में कुरीतियां फैलती हैं जिला अध्यक्ष ने बताया कि शराब से केवल इंसान को सहायक रूप से क्षति पहुंचती है बल्कि आर्थिक तौर पर भी पंगु बना देती है देश में वह प्रदेश में अपराधियों की बढ़ती घटना के पीछे भी शराब एक सबसे बड़ा कारण रहा ह अच्छा चोरी लूटमार के अलावा आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं भी शराब सेवन के चलते ही होती हैं शराब सेवन से घर में हमेशा कलह का माहौल बना रहता है जिससे घर में रहने वाली महिला और बेटियां परेशान होकर जीवन यापन करती हैं।
पत्रिका जगत Positive Journalism