Editor-Ravi Mudgal
जयपुर, 5 जनवरी 2021 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ अनुदेशक(वेल्डर एवं फीटर) सीधी भत्र्ती परीक्षा-2018 के तहत अनुसूचित क्षेत्र में वेल्डर तथा फीटर ट्रेडों में अनुसूचित जनजाति के अभ्यथियों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। दस्तावेजों की जांच व सत्यापन 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीयता सूची में आने वाले पात्र अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी 13 जनवरी को जोधपुर जिले में स्थित निदेशक, तकनीकी शिक्षा (प्रशिक्षण), W&6 रेडीडेन्सी रोड, में अपने विस्तृत आवेदन(दो प्रतियों में) एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि पात्रता की जांच के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के अंतिम चयन पर विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में आधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
पत्रिका जगत Positive Journalism