Editor-Sohan Lal
जयपुर 19 जनवरी 2021 – आज युवा कांग्रेस नेता हिमांशु खटाना जी ने ग्राम गुडलिया में धनावड़ कोलवा के जरूरत मन्द लोगो को जिसमे दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग विधवा महिलाऐ व बेघर लोगो को राशन सामग्री के किट वितरण किये।
युवा नेता हिमांशु खटाना ने कहा कि आपके विधायक जीआर खटाना जी व जिला प्रमुख गीता खटाना जी ने लोक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने दिया वही दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगो के लिये बांदीकुई में राम रसोई चलाकर जरूरत मन्द लोगो तक करीब 45 हजार खाने के पैकेट पहुचाये थे।
वही आज हिमांशु खटाना ने लोक डाउन के दौरान विधायक खटाना जी की पहल पर भामाशाहो की मदद से की गई राशन सामग्री जिसमे करीब 100 मन गेंहू का विरतण आस पास के करीब एक दर्जन गांवों के जरूर मन्द लोगो को विरतण किया।
इस दौरान युवा नेता महेंद्र मीना पायलट हजारी लाल मीना वीपी सिंह नरुका महेश शर्मा भागचंद पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायन मीना पप्पू गोठवाल जयसिंह निमाली सहित अन्य लोग मौजूद थे।
पत्रिका जगत Positive Journalism