06 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित

जयपुर, 12 अप्रेल। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत निर्देशों की पालना नहीं करने से गेहूं आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने पर जयपुर ग्रामीण जिले में 06 उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिये गये है।
जिला रसद अधिकारी जयपुर (द्वितीय) श्री राजेन्द्र सिंह कविया ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिले के कुछ उचित मुल्य दुकानदार बार-बार पाबंद करने के बावजूद राशन दुकानों पर गेहूं आपूर्ति के संबंध में विभागीय निर्देशों की पालना नहीं कर रहे थे। इससे गेहूं आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने के कारण सांगानेर उपखण्ड के मोहनपुरा उचित मूल्य दुकानदार श्री कैलाश नारायण मीणा, सांभर उपखण्ड के मुरलीपुरा उचित मूल्य दुकानदार श्री रघुवीर सिंह, दूदू उपखण्ड के गहलोता उचित मूल्य दुकानदार श्री रामनारायण चौधरी, बिंगोलाव उचित मूल्य दुकानदार श्री परसाराम जाट, उपखण्ड बस्सी के भटेरी उचित मूल्य दुकानदार श्री सोहन लाल व टोड़ाभाटा उचित मूल्य दुकानदार श्रीमती प्रभाती देवी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्राधिकार पत्र निलम्बित किए गए है।

About Manish Mathur