मतदान केन्द्रों पर करें सभी सुविधाएं सुनिश्चित ः सहायक रिटर्निंग अधिकारी

जयपुर, 18 अपे्रल 2019:  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह यादव के निर्देशानुसार सहायक रिटर्निंंग अधिकारी जयपुर ग्रामीण, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झोटवाड़ा श्रीमती मनीषा लेघा की अध्यक्षता में मंगलवार को बनीपार्क स्थित स्काउट गाईड हॉल में मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
 
बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने सैक्टर ऑफिसर्स, थाना अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, एस.एस.टी., एफ.एस., वी.एस.टी., एम.सी.सी., स्वीप व समाज कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत होने वाले मतदान दिवस पर विद्युत, पेयजल, फर्नीचर, रेम्प, शेड आदि सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जावें।
 
उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। औसत मतदान से 10 प्रतिशत न्यूनतम वाले मतदान केन्द्रों पर स्वीप की व्यापक गतिविधियों के विशेष संचालन से मतदान प्रतिशत बढाने के कारगर प्रयास, दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर व रेम्प की व्यवस्था, सूखा दिवसों पर शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध, मतदाताओं तक मतदाता पर्चियों की पहुंच सुनिश्चित करने एवं महिला व आदर्श मतदान केन्द्रों का समुचित प्रबन्धन सुनिश्चित किया जाए ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो सके।

About Manish Mathur