छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में आवेदन की तिथि बढाई

जयपुर 21 जून 2019 राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश हेतु 15 जुलाई तक आवेदन किये जा सकते हैं एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु 25 जुलाई 2019 तक आवेदन किये जा सकते हैं।
  निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री सांवरमल वर्मा ने बताया कि राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों एवं राजकीय तथा अनुदानित छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। पूर्व में इसके लिए 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 30 जून 2019 तय की गई थी।
  विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि बढाने का निर्णय लिया गया है। नवीन संशोधित तिथियों के अनुसार अब आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश हेतु 15 जुलाई 2019 तक एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु 25 जुलाई 2019 तक ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं।
इससे संबधित समस्त जानकारी  विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।

About y2ks