जयपुर 30 अप्रैल 2019 योजना विभाग के यंग इंडिया प्रोजेक्ट में संविदा पर नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से छब्बीस हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। एक पीड़ित ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार गायत्री नगर बी निवासी राजेश गोयल ने मामला दर्ज करवाया कि उसे व उसके दोस्त को योजना विभाग के यंग इंडिया प्रोजेक्ट में संविदा पर नौकरी लगाने के नाम पर रौनक जैन ने छब्बीस हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपी कुछ दिन तक बहाना बनाता रहा और फिर उसने उन्हें धमकाने के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया। आरोपी कलेक्ट्रेट में कार्यरत बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्रिका जगत Positive Journalism