जयपुर, 5 अप्रैल । विधानसभा अध्यक्ष डा. सी.पी.जोशी ने प्रदेशवासियों को नव संवत्सर एवं चेटीचण्ड पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाऎं दी हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा भारतीय कलैण्डर वैज्ञानिक दृष्टि से अति उत्तम है। नव संवत्सर पर दो ऋतुओं का मिलन होता है। नई ऋतु का आगमन हमारे जीवन में नई आशा और ऊर्जा का संचार करता है।
श्री जोशी ने कहा कि वरूण अवतार भगवान श्री झूलेलाल ने समाज में समरसता कायम करने के लिए जो मार्ग दिखाया वह हमारे लिए आज भी अनुकरणीय है। उन्होंने समाज में व्याप्त अन्याय, दुराचार और हिंसा पर त्याग, समर्पण, प्रेम, सद़्भाव और अहिंसा के माध्यम से विजय प्राप्त करने की राह दिखाई।
सरकारी मुख्य सचेतक डा. महेश जोशी, सरकारी उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने भी नव संवत्सर एवं चेटीचण्ड पर प्रदशेवासियों को बधाई दी है।
पत्रिका जगत Positive Journalism