लोकसभा आम चुनाव 2019 – मतदान दिवस 29 अप्रेलतथा 6 मई को अवकाश घोषित

जयपुर, 5 अप्रैल। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत लोकसभा आम चुनाव 2019 के मतदान दिवस 29 अप्रेल(सोमवार) व 6 मई (सोमवार) को सम्बन्धित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रो के कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
वित्त विभाग के निदेशक (बजट) श्री शरद मेहरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान दिवस 29 अप्रैल(सोमवार) को टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमन्द, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़- बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश रहेगा। इसी प्रकार दूसरे चरण के मतदान दिवस 6 मई(सोमवार) को गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, दौसा एवं नागौर निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश रहेगा ताकि उक्त तिथियों में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

About Manish Mathur