जयपुर, 30अप्रेल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने 17वीं लोकसभा आम चुनाव की 13 लोकसभा सीटों के लिए हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री कुमार ने कहा कि राज्य में मतदान के इस महापर्व में प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों की कर्तव्यपरायणता और समर्पण की भावना से ये चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism