चार लोकसभा सीटों के 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज जयपुर से रवाना होंगे मतदान दल

जयपुर 05  मई 2019  लोकसभा आम चुनाव के तहत जयपुर जिले में होने वाले मतदान के लिए 5 मई को मतदान दलों की रवानगी रामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी, सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन 4छात्र महाविद्यालय के मुख्य भवन तथा भवानी निकेतन महिला कॉलेज से होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने बताया कि जयपुर जिले में आने वाले लोकसभा क्षेत्र जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा तथा सीकर के कुल 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो पारियों में मतदान दल रवाना किए जाएंगे।
यादव ने बताया कि जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पहली पारी में प्रात: 6:45 बजे से विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली के लिए 228, विराटनगर के लिए 228, शाहपुरा के लिए 217 एवं बस्सी के लिए 251 तथा दूसरी पारी में प्रात: 10 बजे से जमवारामगढ़ के लिए 239, मालवीय नगर के लिए 188 एवं आदर्श नगर के लिए 216 मतदान दल रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भवानी निकेतन छात्र महाविद्यालय से पहली पारी में विधानसभा क्षेत्र चौमूं के लिए 226, झोटवाड़ा के लिए 337, एवं आमेर के लिए 274 तथा दूसरी पारी में विद्याधर नगर के लिए 286, एवं सिविल लाइंस के लिए 212 मतदान दल रवाना होंगे।
इसी प्रकार भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय से पहली पारी में विधानसभा क्षेत्र फुलेरा के लिए 258, चाकसू के लिए 236, एवं बगरू के लिए 300 तथा दूसरी पारी में सांगानेर के लिए 278, किशनपोल के लिए 180 एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र के लिए 213 मतदान दल रवाना होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों की रवानगी से पूर्व मतदान कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल कार्यकारी मतदान दलों के अतिरिक्त प्रर्याप्त संख्या में मतदान दल आरक्षित रखे जाएंगे। गौरतलब है कि उक्त विधानसभा क्षेत्रों के लिए 909 आरक्षित दलों एवं 4367 कार्यकारी मतदान दलों सहित कुल 5276 मतदान दलों का गठन किया गया है।

About Manish Mathur