जयपुर 8 मई 2019 अजमेर रोड पर मंगलवार देर रात तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद अजमेर रोड पर छितरौली के पास जाम लग गया था। बगरू थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर थाने पर खड़ा करवा दिया है। हादसे में घायल लोगों का एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे छितरौली के पास एक एचआर नम्बर के ट्रक ने बेकाबू होकर आगे चल रहे राजस्थान नम्बरों के ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद राजस्थान नम्बर का ट्रक आगे चल रहे वाहन में जा घुसा।
हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। केबिन में चालक व खलासी फंस गए थे जिन्हें क्रेन की मदद से केबिन को सीधा कर बाहर निकाला गया। हादसे के बाद अजमेर रोड पर करीब दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था। हादसे के बाद आगे चल रहा वाहन चालक लेकर भाग निकला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर करीब एक घंटे में यातायात को सुचारू किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism