नारायण सेवा का दल ओडिशा जायेगा 5 हजार परिवारों को भोजन पैकेट वितरण के संकल्प के साथ

उदयपुर 6 मई 2019 ओडिशा ‘फेनी’ तूफान से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नारायण सेवा संस्थान की टीम मंगलवार शाम को भुवनेश्वर रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम उन क्षेत्रों में राहत सामग्री पहंुचायेगी, जहां तूफान पीड़ितों के आश्रय शिविर हंै।
संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि संस्थान का राहत दल खाद्य सामग्री के पांच हजार पैकेट शिविरों तथा अन्य क्षेत्रों मे वितरित करेगा। खाद्य सामग्री के पैकेट में बिस्किट, पोहा, गुड, चिप्स आदि होंगे। उन्होंने बताया कि राहत दल यदि जिला प्रशासन की स्वीकृति मिली तो उन स्थानोें पर जाकर भी राहत सामग्री वितरण करेगा, जहां हालात अधिक विकट हैं। इस दल में वंदना अग्रवाल के साथ वर्षा जैन,सुश्री पलक, फतह लाल तथा संस्थान की हैदराबाद शाखा के प्रभारी महेन्द्र रावत होंगे।

About Manish Mathur