जयपुर 02 मई 2019 राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में एक नाबालिग किशोरी से उसके सहपाठी द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर मेडिकल कराया है। और मामले की जांच में जुटी है।
थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि इलाके निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने मामला दर्ज कराया कि उसके साथ एक लड़का पढता है। दोनों का एक-दुसरे के घर आना जाना है। इस बीच गणगौर वाले दिन उसने अपने घर बुलाया और वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। जिसके कुछ दिनों तक वह डरी-सहमी रही लेकिन जब घरवालों इसका कारण पुछा तो उसने रोते हुए सारी घटना बता दी। जिसके बाद परिजनों ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। वहीं आरोपी लड़के की जन्मतिथि के लिए रिकॉर्ड मंगाया गया है।
पत्रिका जगत Positive Journalism